Kisan Andolan: 26 Jan को Tractor March निकालने पर अड़े किसान, 50 KM करेंगे यात्रा | वनइंडिया हिंदी

2021-01-17 1,584

Farmer unions protesting against the Centre's agri laws said on Sunday that they will go ahead with their proposed tractor parade in Delhi on Republic Day. Addressing a press conference at the Singhu border protest site, union leader Yogendra Yadav said, "We will carry out a tractor parade on the Outer Ring Road in Delhi on Republic Day.

कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अब ट्रैक्टर मार्च निकालने की जिद पर अड़ गए हैं. किसान संगठन के नेताओं का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नेताओं का कहना है कि ये मार्च शांतिपूर्ण तरीके से होगा. ट्रैक्टर मार्च के दौरान कुल 50 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी. तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ हम 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर परेड करेंगे. दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर परेड की जाएगी. किसान शांतिपूर्ण ढंग से परेड करेंगे, उम्मीद है कि दिल्ली, हरियाणा पुलिस रोक नहीं लगाएगी.

#farmersProtest #TractorMarch #26January #OneindiaHindi

Videos similaires